अररिया : जिले के शिक्षा विभाग में मनमानी इतनी चरम पर पहुंच गयी है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का आदेश एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर नही मान रहे हैं। सिर्फ यही नही बीईओ को कार्रवाई न करने के लिए माननीय से फोन भी करवाते हैं।
जानकारी के अनुसार नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत प्रावि अकहा में पिछले चार-पांच माह से एमडीएम बंद है। यही नही एमडीएम का 18 बोरा चावल कमरे में बंद है तथा किचेन शेड में भी ताला जड़ा है। इस बात की पुष्टि नरपतगंज बीईओ आमीचन्द्र राम ने दूरभाष पर की है। उन्होंने स्वीकार किया है कि विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पर आदेश का कोई असर नही है। बताया जाता है कि बीईओ ने अगस्त माह में ही प्रधान शिक्षिका के विरुद्ध जांच कर आरोप पत्र डीईओ को सौंपा था। इसके बाद डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने दो माह पूर्व ही प्रधान शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगते हुए उनका वेतन स्थगित रखने का निर्देश मधुरा उत्तर के पंचायत सचिव को दिया था। इसके बावजूद आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है। इस मसले पर डीईओ से संपर्क का प्रयास विफल रहा, जबकि प्रावि अकता की प्रधान शिक्षिका ने अपने उपर लगे आरोप को गलत बताया है।
0 comments:
Post a Comment