नरपतगंज (अररिया) : अवैध बस स्टैंड के अतिक्रमण से निजात नही होने पर लोग हो रहे है परेशान। आदर्श मध्य विद्यालय के मुख्य द्वारा पर ही मुख्य पथ दोनों और टेंपू, मैजिक, जीप, सवारी गाड़ी के ड्राइवरों द्वारा गाड़ी लगाए जाने से बारबार जाम रहने से विद्यालय के छात्र-छात्राएं के आम लोगों के आम जीवन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्त-व्यस्त यातायात व्यवस्था से लोगों में परेशानी है। बुद्धिजीवियों ने प्रशासन से वाहन रूकने के लिए एक स्टैंड का निर्माण व तत्काल अवैध बस स्टैंड को पुरानी जगह भेजने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment