Sunday, November 13, 2011

बैंकों के आगे नहीं है वाहन पार्किंग की व्यवस्था


अररिया : जिला मुख्यालय में बैंकों के आगे वाहन पार्किग की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है। ग्राहक बैंक के आगे सड़कों पर अपना वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं। जिससे आम लोगों को उक्त सड़क से होकर आवागमन में काफी परेशानी होती है। बैंक के आगे से कई वार मोटर साइकिल की चोरी भी हो चुकी है। फिर भी बैंक प्रबंधकों द्वारा वाहन पार्किंग की व्यवस्था अब तक नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि शहर में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, युनाइटेड बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक आदि की शाखाएं हैं। वहीं कई एटीएम भी कार्यरत हैं।
एसबीआई में पैसा निकालने आये पप्पू ने बताया कि बैंक कैम्पस से बाहर वाहन खड़ा करना पड़ता है। जिससे वाहन चोरी होने का भय भी बना रहता है। ज्ञात हो कि बैंकों के आगे से कई वार वाहन की चोरी हो चुकी है। फिर भी वाहन पार्किंग के लिए बैंकों द्वारा अब तक कोई पहल नहीं किया जा सका है।

0 comments:

Post a Comment