अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मैनापुर में गुरुवार की रात आठ वर्षीय बच्ची चुलबुल (काल्पनिक नाम) के साथ शमशेर नामक व्यक्ति ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद बच्ची के पिता ककोड़वा निवासी मो. शफीक ने बैरगाछी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी पुत्री अपनी चचेरी बहन तुन्नी के घर सतबीट्टा गई हुई थी। घटना के दिन ककोड़वा का ही शमशेर बोलेरो लेकर सतबीट्टा पहुंचा और चुलबुल को घर लाने के बहाने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद मैनापुर के निकट गाड़ी में ही उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब उनकी बेटी ने गाड़ी में घटना की जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment