भरगामा(अररिया),जाप्र : अनुदानित पर पर खाद बीज उपलब्ध होने की उम्मीद पर बैठे प्रखंड के किसान पैक्स अध्यक्ष की निष्क्रियता के कारण अंतत: नाउम्मीद सी हो गयी है। एक आध पैक्स अध्यक्ष को बांकी किसी पैक्स के माध्यम से खाद, बीज व कीटनाशक, उपलब्ध नहीं हो पाया है।
इधर, किसानों में अशोक कुमार दास, भुनेश्वर यादव, तारणी यादव, ब्रह्मादेव यादव, खुटहा बैजनाथपुर निवासी हरी दास, हेमंत दास, सुधीर, सुनील मेहता, धनेश्वरी पं. निवासी निर्मल वर्मा, बटुक लाल दास, मो. रफीक समेत अन्य किसानों का कहना है कि पिछले कई वर्षो से प्राकृषिक आपदाओं का दंश झेल रहे किसान अबकि बेहतर पैदावार की उम्मीद में आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी जैसे तैसे खेतों को तैयार किया। उम्मीद थी कि पैक्स सरकार के सहयोग से पैक्स द्वारा अनुदानित दर पर खाद बीज उपलब्ध होगी। किंतु खाद बीच की अनुपलब्धता ने किसानों को अंतत: ना उम्मीद ही किया। व किसान एक बार फिर खुले बाजार से आसमान छूते कीमत पर खाद बीज खरीद कर गेहूं, मकई व तेलहन फसल सुर्यमुखी फसल लगाने पर मजबूर हैं।
0 comments:
Post a Comment