अररिया, निसं: तारबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ में पकड़ा गया कालाबाजारी का गेहूं मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह प्राथमिकी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सहायक जिला आपूर्ति पदा. मो. नसीरउद्दीन के बयान पर की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में डीलर वेणु देवी, पति देवेन्द्र मंडल सहित अन्य कसे नसमजद किया गया है। दर्ज थाना कांड संख्या 521/10 में आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा है कि गेहूं पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने सिकटी के एमओ बजरंगी चौधरी के साथ कौआकोह पंचायत अंतर्गत पोठिया गांव की डीलर रेणु देवी के दुकान में रखे अनाज की जांच की। जांच के क्रम में 93 क्विंटल 94 किलो अनाज पाया गया। जबकि स्टॉक पंजी एवं अन्य रजिस्टर लेकर डीलर का पति फरार हो गया। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में यह भी कहा है कि जब आस पास के कई लोगों से पूछताछ की गयी तो डीलर के विरूद्ध कई आरोप सामने उभर कर आये। जांच के क्रम में ग्रामीणों ने कहा कि डीलर लाभुकों को समय पर अनाज व तेल नहीं देते हैं। जब कभी लाभुकों को समान दिया जाता है तो उसमें काफी कटौती की जाती है और जबरन प्रति किलो 4 रूपये से 6 रूपये अधिक लेते हैं।
वहीं जब्त टै्रक्टर पर 50 क्विंटल 32 किलो गेहूं पाया गया। जो डीलर द्वारा कमलू मंडल के यहां कालाबाजार में बेचने के लिए जमा किया गया था।
0 comments:
Post a Comment