Tuesday, December 7, 2010

कल अररिया पहुंचेंगे योगऋषि बाबा रामदेव

अररिया, जागरण प्रतिनिधि : योगऋषि बाबा रामदेव के गुरुवार को अररिया आगमन को ले चहल पहल तेज हो गयी है। पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं, हर खास ओ आम के बीच बाबा के आगमन व दर्शन को लेकर उत्कंठा चरम पर है।
बाबा रामदेव का कार्यक्रम पावर सब स्टेशन के निकट मैदान में निर्धारित है। पूरे मैदान में कालीन बिछायी जा रही है। मंच के दोनों ओर विशाल टीवी स्क्रीन लगाये जा रहे हैं। वहीं, मैदान के निकट कई शौचालय भी बनाये गये हैं। कार्यक्रम की सफलता के लिये अलग अलग समितियों का गठन कर दिया गया है।
पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष प्रो. यादव ने बताया कि पूरा कार्यक्रम नि:शुल्क है। इस अवसर पर 18 से 20 वैद्य भी आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर की सुबह पांच बजे से साढ़े सात बजे तक बाबा लोगों को योग की शिक्षा देंगे। तत्पश्चात प्रेस वार्ता और नौ से दस बजे के बीच कार्यकर्ता मीटिंग होगी।
इस दौरान बाबा के साथ केंद्रीय प्रभारी राकेश मित्तल, केंद्रीय महिला प्रभारी बहन सुमन, राज्य प्रभारी अजीत कुमार तथा राज्य महिला प्रभारी डा. कौमुदी आदि रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पतंजलि योग समिति के लिये भूमि पूजन को ले बाबा रामदेव विराटनगर जायेंगे। वहां से लौटने के बाद उनका कार्यक्रम फारबिसगंज स्थित द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में होगा।

0 comments:

Post a Comment