Saturday, December 11, 2010

पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

कुर्साकांटा(अररिया),निसं: विधान सभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। भावी उम्मीदवार अपने-अपने जनसमर्थन जुटाने की कवायद भी प्रारंभ कर दी है। दलीय आधार पर पंचायत चुनाव की संभावनाएं एवं चर्चाएं से संभावित प्रत्याशी जहां दलीय समर्थन प्राप्त करने की दिशा में अभी से जुड़े देखे जा रहे हैं वहीं बुद्धिजीवियों के बीच दलीय प्रत्याशी के आधार पर चुनाव की संभावना को लेकर प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है।
कुर्साकांटा प्रखंड में कुल तेरह ग्राम पंचायत हैं। जिसमें मुखिया पद के तेरह, पंचायत समिति सदस्य के अठारह, ग्राम कचहरी सरपंच पद के तेरह तथा ग्रामस पंचायत सदस्य 176 तथा कचहरी पंच के 76 पदों पर चुनाव होना है। प्रशासनिक तैयारी के बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी पृथ्वीनाथ पांडेय ने बताया कि मतगणना के उपरांत वार्ड का परिसीमन एवं मतदाता सूची निर्माण के बाद प्रखंड में पदों की संख्या में कमोबेस हो सकती है। बीडीओ श्री पांडेय ने बताया कि जनगणना का कार्य प्रारंभ की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment