फारबिसगंज(अररिया),जासं: फारबिसगंज रेलवे स्टेशन अपराधियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। रेलवे सुरक्षा एजेंसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर मंगलवार की अहले सुबह हुई जानलेवा हमला तथा रेलवे अधिकारी के घर हुई चोरी की घटनाओं ने रेल यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ले सवाल खड़े कर दिये हैं। जब रेलवे के सुरक्षा कर्मी ही स्टेशन पर महफूज नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टरों में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। प्लेटफार्म पर आये दिन पाकेटमारी व अन्य आपराधिक घटनाएं होती रहती है लेकिन रेल पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है। लोगों के अनुसार रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित प्लेटफार्म संख्या तीन व चार तथा गोदाम वाले भाग अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है। अपराधी यहां रात के अंधेरे में छोटी बड़ी वारदातों की योजनाएं बनाते हैं। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर हमले के बाबत जोगबनी जीआरपी थानाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर कटिहार डीएसआरपी सत्यदेव पांडे ने दूरभाष पर बताया कि अपराधियों को पकड़ने का प्रयास जारी है।
0 comments:
Post a Comment