Thursday, December 9, 2010

कार्यशाला में अक्षर ज्ञान पर चर्चा

बसैटी (अररिया), संसू: रानीगंज प्रखंड के संकुल संसाधन केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसैटी मध्य में दो दिवसीय मासिक उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संकुल संचालक मो. जहांगीर अंसारी ने की। कार्यशाला में अक्षर ज्ञान पर विशेष चर्चा की गयी। संकुल समन्वयक मो. जावेद ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए विभागीय नियमों का पालन करने तथा बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक बढ़ाने की बात कही गयी। वहीं सकुंल संचालक श्री अंसारी ने बताया कि कुल 22 विभिन्न मध्य विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। आधे शिक्षकों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रानीगंज बीआरपी राजेश कुमार, शिक्षिका नाजिया सादिक, मो. रिजवान आलम, मो. सगीरउद्दीन, अस्मत प्रवीण, इन्द्रजीत, नबीहुल हसन सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment