Thursday, December 9, 2010

योग शिविर को ले चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

अररिया, निसं: योग गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रम को ले दो दिनों तक पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध पुख्ता बने रहे।
कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के विभिन्न मार्गो पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी तथा गश्ती दल की गश्त लगातार जारी रही। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एसडीपीओ मो. कासिम के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामशंकर सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस जवान फ्लैग मार्च का पर निकले तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।
इधर, रात्रि के तीन बजे से ही सभी चौक चौराहे पर अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया गया था। वे शिविर में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ साथ असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष सतर्कता बरत रहे थे। वहीं कार्यक्रम स्थल पर आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों एवं 30-35 सैप जवान एवं 50 की संख्या में बिहार पुलिस को लगाया गया था। इसके अलावा एसडीपीओ श्री कासिम खुद सुरक्षा का लगातार जायजा ले रहे थे। मंच की सुरक्ष में टाउन डीएसपी बदरे आलम को विशेष रूप से तैनात थे।

0 comments:

Post a Comment