सिकटी(अररिया),संसू: सखिरी महिला विकास संस्था अररिया द्वारा जूट आधारित कुटीर उद्योग के विविधिकरण एवं विस्तारीकरण पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को बरदाहा पंचायत के राजवंशी बहुल चरघरिया गांव में किया गया। जिसमें पटसन आधारित कुटीर उद्योग के विकास के लिए आवश्यक पहलू पर विस्तारपूर्वक चर्चा वक्ताओं ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया गगन देवी ने की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जीविका पटनसन सेवा केंद्र कटिहार के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने इस उद्योग में लगी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सशक्तीकरण करने का अनुरोध किया। पटसन से निर्मित विभिन्न हस्त शिल्प कलाओं की जानकारी देते हुए उनके गुणवत्ता के आधार पर बाजार में मांग व्यवस्था की जानकारी भी दी। मंच संचालन कर रहे भास्कर फाउंडेशन के सलाहकार बसंत जी ने इस माध्यम से रोजगार सृजन एवं आर्थिक उन्नयन के प्रति जागरूक होने की जरूरत बतायी। उन्होंने इस कार्यक्रम के जरिये इलाका में व्याप्त निरक्षरता पर चिंता व्यक्त करते हुए महिलाओं से साक्षर बनने के साथ जागृत होकर समूह गठन के माध्यम से जूट उद्योग के विकास में संस्था की ओर पूर्ण सहयोग की बात कही। महिला के सशक्तिकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे कार्यक्रमों में प्रशासनिक असहयोग पर खेद प्रकट किया। संस्थान के निदेशक हरदयाल ने उपस्थित महिलाओं को समूह निर्माण की नियमावली बताते हुए अपनी मेधाओं से बाहर निकालने का अनुरोध किया। संस्थान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसके मिश्रा के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला में एसएसबी सिकटी के अवर निरीक्षक अशोक कुमार, देवी प्रसाद सिंह, काशी प्रसाद सिंह, चंपालाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, फागुलाल सिंह, जयलाल सिंह, गौरचंद सिह, रामदास सिंह, कार्तिक सिंह, भूषण सिंह, दीपक कुमार सिंह सहित पूरे प्रखंड से भारी संख्या में राजवंशी समुदाय की महिलाएं उपस्थित थी। इनके अलावा पुस्कर फाउंडेशन भागलपुर के सचिव बुनकर नेता उत्तम कुमार तथा अररिया के मसूद, फारूक, सूरज कुमार ने भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment