Saturday, December 11, 2010

भवन निर्माण में गुणवत्ता का नहीं हो रहा अनुपालन

भरगामा(अररिया),जासं: भरगामा प्रखंड क्षेत्र में हो रहे विद्यालय के भवन निर्माण में काफी अनियमितता बरती जा रही है। जिम्मेदार शिक्षकों, बिचौलियों व विभागीय चंद अधिकारियों की सांठ-गांठ के कारण भवन निर्माण की योजना राशि की लूट-खसोट की जा रही है। इधर, मुद्दे को अहम बताते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह ने छानबीन करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अनियमितता की पुष्टि होने पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
ज्ञात हो कि विद्यालय भवन का निर्माण निगरानी शिक्षा समिति,विद्यालय प्रधान या विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक पर सौंपा गया है। लेकिन मिलीभगत से राशि को मनमाने ढ़ंग से खर्च किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी भवन निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया जा रहा है। कई विद्यालयों में तो राशि निकासी के महीनों बाद भी भवन निर्माण शुरू भी नहीं किया जा सका है। इधर पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह ने बताया कि उन्हें अभी इसकी शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता की पुष्टि होने पर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

0 comments:

Post a Comment