Tuesday, December 7, 2010

ग्रामीण परिवेश में बनी फिल्म के प्रमीयर शो का उद्घाटन

पलासी(अररिया),निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित बरहट सिनेमा के प्रांगण में नव निर्मित सिनेमा राम-रहीम के प्रीमीयर शो का उद्घाटन रविवार को फीता काटकर प्रखंड प्रमुख सदानंद यादव ने किया।
वहीं फिल्म रामरहीम के प्रोडयूसर लेखक सह नायक ने कहा कि मोहनिया गांव साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाला साबित होगा। इसमें दो अलग-अलग सम्प्रदाय के दोस्तों की कहानी है। इसकी सूटिंग पलासी, सिलीगुड़ी आदि ग्रामीण परिवेश में की गयी है। यह फिल्म मैथिली व सूर्यापुरी भाषा में डबिंग की गयी है।
इस अवसर पर फिल्म कलाकार पूजा कुमारी, युवराज आलम, बबली कुमारी, राधा देवी, गुड्डू, रंजीत प्र. साह, करण कुमार, आदि उपस्थित थे। दूसरी ओर मौके पर वक्ताओं ने पलासी के लाल गुलाम अरबी के साहसिक कदम की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रमोद ठाकुर, इमरान अजीम, हारूण रशिद, शोयेब आलम, मो. नजामुद्दीन, मुखिया राजेश मौआर, राम प्र. चौधरी, शमीम अख्तर आदि सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment