Tuesday, December 7, 2010

दो दर्जन गांव अभी भी लालटेन युग में

बसैटी(अररिया),संसू: बिजली विभाग की उदासीनता के कारण रानीगंज प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव आजादी के दशकों बाद भी ग्रामीण लालटेन युग में जीने के लिए विवश हैं। बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन से अजीज होकर जन आंदोलन की मूड बना रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग से लिखित आवेदन देकर बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गयी। परंतु विभाग द्वारा शीघ्र बिजली उपलब्ध कराने का आश्वासन ही मिलता रहा है। क्षेत्र में बिजली की तार व खंभा शोभा की वस्तु बना हुआ है। बसैटी, बौंसी पूरब, मझुआ पश्चिम, धामा, कुपाड़ी, धोबनियां, फरकिया, गुणवंती, रजबेली, परसाहाट, कोशिकापुर, परिहारी सहित ऐसे कई पंचायत हैं जहां के ग्रामीण 21 सदी में भी बिजली का मुंह नहीं देख पाये।
ग्रामीण मो. इम्तियाज, सुर्यानंद मंडल, जदयु किसान प्रकोष्ठ के महासचिव परवेज आलम, रंजन कुमार, नरेश विश्वास आदि ने बताया कि प्रत्येक गांव में सैकड़ों लोग उपभोक्ता बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र बिजली उलपब्ध नहीं कराया गया तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे। क्षेत्र के जिला पार्षद बेनजीर साकिर तथा पि्रंस विक्टर ने भी क्षेत्र में बिजली पहुंचाने की मांग सरकार व विभाग से की है।

0 comments:

Post a Comment