Wednesday, December 8, 2010
शिक्षा ऋण का कोटा बढ़ायें बैंक : डीडीसी
अररिया, संसू: डीआरडीए सभा भवन में जिला स्तरीय परामर्शदात्री व समीक्षा समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त उदय कुमार सिंह ने की। बैठक के दौरान डीडीसी ने बैंक के अधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तमाम बैंकों को अधिक से अधिक शिक्षा ऋण स्वीकृत करने का निर्देश भी दिया। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ऋण प्राप्त कर गरीब के बच्चे भी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं। डीडीसी श्री सिंह ने जिला स्थापना दिवस से पूर्व तमाम बैंक को हर एक शाखा से कम से कम दस स्वयं सहायता समूह को वित्त पोषित करने का निर्देश दिया। वहीं एनईपी निदेशक विजय कुमार ने कहा कि ब्रांच मैनेजरों को लक्ष्य की जानकारी ही नहीं रहती है। उन्होंने बताया कि बीडीओ ने उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बैंक के वरीय अधिकारियों को टारगेट उपलब्ध कराने को कहा है। बैठक में पीएमईजीपी, एमजीएसवाय, जिला साख योजना, केसीसी आदि की बैंकवार समीक्षा की गयी। बैठक में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक डीके सिन्हा, अशफाक आलम, योगेन्द्र कुमार लाल आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment