अररिया, निसं: ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में सोमवार की रात कमलू मंडल के घर से पुलिस ने एक टै्रक्टर पर लदा साठ बोरा गेहूं जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उक्त गेहूं बरदाहा के एक डीलर देबू मंडल ने कालाबाजार में बेचने के लिए जमा किया था।
अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर यह बरामदगी की। एसडीओ के निर्देश पर आपूर्ति निरीक्षक व एडीएसओ डीलर की स्टॉक पंजी का जांच करने में लग गये हैं। वहीं टै्रक्टर के साथ पकड़ा गया ड्राइवर एवं खलासी को ताराबाड़ी पुलिस ने एसडीपीओ के आदेश पर पी.आर बाउंड पर छोड़ दिया है। एसडीपीओ मो. कासिम ने बताया कि जांच के बाद डीलर एवं इनमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि गरीबों का अनाज काला बाजार में भेजने की तैयार हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर टै्रक्टर जब्त कर थाना ले आयी। सुबह तक टै्रक्टर पर कितने गेहूं का बोरा है इसकी गिनती नहीं की गयी थी। जबकि बताया जा रहा है कि टै्रक्टर पर करीब चालीस क्विंटल से अधिक गेहूं है।
0 comments:
Post a Comment