Saturday, December 11, 2010

लोगों को मुंह चिढ़ा रहा वेपर लाइट

फारबिसगंज(अररिया),निप्र: नगर परिषद क्षेत्र के बिजली के खंभों में करीब चार वर्ष पूर्व लगाये गये वेपर लाइट लोगों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। करीब ढाई सौ की संख्या में लगाये गये उक्त वेपर लाइटों में अधिकांश खराब पड़े हुए हैं। तो कुछ नगर परिषद के गोदाम की शोभा बढ़ा रहे हैं। रख रखाव के अभाव में लगाये गये उक्त वेपर लाइट बेकार साबित हो रहे हैं। नगर को रोशनी से चकाचौंध करने के नाम पर किये गये लाखों रूपये व्यय को स्थानीय लोग व्यर्थ बता रहे हैं। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने स्तर से जांच कराने की बात कही है।
गौरतलब है कि करीब चार वर्ष पूर्व लाखों रूपये की लागत से रोशनी उपलब्ध कराने को लेकर करीब ढाई सौ वेपर लाइट की आनन-फानन में खरीदारी कर लगा दिया गया। वेपर लाइट की गुणवत्ता को लेकर हाय तौबा भी मची। जांच कराने की बात भी की गयी किंतु परिणाम का आज तक पता नहीं चल सका है। हालांकि तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने स्तर से जांच कर कार्रवाई की बात भी कही थी। स्थानीय लोगों की माने तो वेपर लाईट नहीं जलने की शिकायत के बावजूद इस ओर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

0 comments:

Post a Comment