Wednesday, December 8, 2010
होल्डिंग टैक्स बकायेदारों को नोटिस
फारबिसगंज(अररिया),जासं: नगर परिषद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के खिलाफ नप प्रशासन ने राशि वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत विभिन्न वार्डो के मकान मालिकों पर लाखों रूपये होल्डिंग टैक्स बकाया है। इधर, टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ नगर परिषद के द्वारा नोटिस जारी किया गया है। अगले पंद्रह दिनों के भीतर बकाया राशि भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकाला जायेगा। इसके अलावा बकायेदारों का खाता भी सील कराने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह डीसीएलआर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि होल्डिंग टैक्स के बकायेदारों के खिलाफ राशि जमा कराने हेतु नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 58 के तहत राशि जमा नहीं करने पर बकायेदारों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंटी निकाला जायेगा। बकायेदारों का बैंक खाता सील करने के लिये भी बैंकों को लिखा जायेगा। कई वार्डो में हजारों रूपये कर नगर परिषद का बकाया है जिसकी वसूली के लिए नप प्रशासन ने विभागीय निर्देश के आलोक में अभियान चलाया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment