रेणुग्राम(अररिया),योग प्रशिक्षण समापन के बाद बाबा रामदेव ने योग स्थल पर ही पतंजलि योग संस्थान के कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को अपने संबोधन में आम जन को रोग,नशा व विदेशी कंपनियों के लूट षडयंत्र से देश को बचाने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक राजनैतिक दृष्टि की विस्तार से चर्चा कर कार्यकत्र्ताओं को इसके बारे में बताया। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से जाति, मजहब, प्रांत एंव भाषाओं से मुक्त होकर कार्य करने को कहा।
योग गुरू ने कार्यकत्र्ताओं को बताया कि कार्य का विभाजन एवं निरीक्षण योग्य व्यक्ति हाथों होना चाहिए। इस मौके पर प्रो. कमल ना. यादव, जितेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, पप्पू झा सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment