कुर्साकाटा(अररिया),निसं: जिलाधिकारी अररिया के निर्देश पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच की जा रही है। प्रशिक्षण के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को लोगों द्वारा प्रयोग में लाने वाले नमक में आयोडीन की मात्रा की जांच का कार्य सौंपा गया था। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किये गये रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आयोडीन रहित नमक का प्रयोग ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रहा है।
यह जानकारी देते हुए हिमांशु झा ने बताया कि आयोडीन रहित नमक गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होता है साथ ही सामान्य लोगों में भी आयोडीन की कमी से कई बीमारी होती है। लोगों को आयोडीन प्रयोग के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रखंड के लैलोखर पंचायत में सबसे अधिक बिना आयोडीन वाले नमक प्रयोग किये जाने की पुष्टि हुई है। श्री झा ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस दिशा में कार्यवाही की जायेगी।
0 comments:
Post a Comment