Saturday, December 11, 2010
मनरेगा में बाल मजदूरों से लिया जा रहा कार्य
अररिया, संसू: मनरेगा अंतर्गत चल रही अधिकांश योजनाओं में धड़ल्ले से बाल मजदूरों से काम लिया जा रहा है। जाब कार्ड व मास्टर रोल में बालक के माता पिता व भाई आदि का नाम दर्ज है,परन्तु स्थल पर उनकी जगह छोटे छोटे बच्चे व बतौर मजदूर कार्य करते देखे जा रहे हैं। अररिया प्रखंड के पटेगना रोड से कृष्ण स्थान तक कराये जा रहे मिटटी भराई कार्य में जागरण टीम ने आधा दर्जन से अधिक नाबालिग मजदूरों को कार्य करते देखा। वहां मौजूद एक वार्ड सदस्य खडा होकर काम कराते देखे गये लेकिन वह अपना नाम बताने से कतराते रहा। कार्य में लगे बच्चे संटू मंडल, योगेश मंडल आदि ने बताया कि हम पिता के बदले काम कर रहे हैं। इस संबंध में पीओ से संपर्क विफल रहा। कुल मिलाकर यह साबित होता है कि प्रशासन के बालश्रम उन्मूलन का दावा सिर्फ हवा हवाई साबित है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment