Saturday, December 11, 2010

शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया शुरू, सरगर्मी तेज

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: प्रखंड में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ होते ही अभ्यर्थियों की भाग दौड़ शुरू हो गयी है। नियोजन इकाई के पास अभ्यर्थी अभी से अपनी पैरवी लगाना शुरू कर दिये है।
ज्ञात हो कि पूर्व में नियोजन कार्य को पूरा करने के लिए नियोजन इकाई द्वारा 9-14 अगस्त तक की तिथि निर्धारित की गयी थी परंतु नियोजन इकाई द्वारा निर्धारित तिथि तक नियोजन कार्य पूरा नहीं करने के साथ अन्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था। पुन: मानव संसाधन विकास विभाग विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश के आलोक में विभागीय स्तर से लेकर नियोजन इकाई की गतिविधि तेज हो चुकी है। काउंसिलिंग के लिए प्रखंड शिक्षक के लिए 28 दिसंबर एवं पंचायत शिक्षक के लिए 29 एवं 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है। गौरतलब है कि पूर्व की तरह ही प्रखंड शिक्षक के मामले में बीडीओ एवं पंचायत शिक्षकों के मामले में पंचायत सचिव को नियोजन पत्र निर्गत करने के लिए अधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बड़े पैमाने पर अनियमितता की शिकायतें इस शिक्षक नियोजन के मामले में होती रही है। बावजूद इसके न तो नियोजन नियमावली में कोई संशोधन हो सका और न ही नियोजन इकाई के संबंध में कोई परिवर्तन। मेधा सूची में गड़बड़ी किये जाने की शिकायतें अभ्यर्थियों द्वारा की जाती रही है। ज्ञात हो कि प्रखंड में पांच पंचायतों में नियोजन में की गयी अनियमितताएं उजागर होने के बाद नियोजन को रद्द भी किया जा चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मेधा सूची के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों से मोटी रकम की वसूली पूर्व में हुई नियोजन प्रक्रिया के समय पर कर ली गयी थी। नियोजन कार्य स्थगित होने के बाद वैसे अभ्यर्थियों में संशय की स्थिति बनी थी। पुन: नयी तिथि निर्धारित होने के बाद अभ्यर्थियों में उत्साह देखा जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment