Saturday, December 11, 2010

फारबिसगंज स्टेशन: रेलकर्मियों के साथ यात्री भी असुरक्षित

फारबिसगंज(अररिया),जासं : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा एजेंसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। आरपीएफ के हेड कांस्टेबल परमेश्वर सिंह पर मंगलवार की अहले सुबह हुई जानलेवा हमला तथा रेलवे अधिकारी के घर हुई चोरी की घटनाओं ने रेल यात्रियों से लेकर रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था को ले सवाल खड़े कर दिये हैं। जब रेलवे के सुरक्षा कर्मी ही स्टेशन पर महफूज नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। रेलवे कालोनी स्थित क्वार्टरों में निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही है। रेलवे के क्वार्टर में गत दिनों तस्करी का सुपाड़ी पकड़ी गयी थी है। रेलवे स्टेशन के पश्चिमी भाग स्थित प्लेटफार्म संख्या तीन व चार तथा गोदाम वाले भाग अपराधियों की शरण स्थली बन चुकी है। अपराधी यहां रात के अंधेरे में छोटी बड़ी वारदातों की योजनाएं बनाते हैं। जबकि दिन के उजाले में अपराधियों की सरगर्मी प्लेटफार्म संख्या एक सहित चारों तरफ रहती है। बावजूद इसके रेल पुलिस के लिए अपराधियों पर दबिश बनाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है। मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना के समय प्लेटफार्म पर बिजली का नहीं रहना भी कई सवालों को जन्म दे रहा है।

0 comments:

Post a Comment