अररिया, संसू.:गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। अब शीघ्र ही उन्हें होम डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध हो पायेगी। अब तक गैस एजेंसी संचालकों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सोमवार को वेश्म में आपूर्ति विभाग की आयोजित बैठक में गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाई है तथा उन्हें शीघ्र ही होम डिलीवरी व्यवस्था चालू करने का आदेश दिया है। उन्होंने दोनों गैस एजेंसियों के प्रतिनिधि को हर हालत में समय पर उपभोक्ताओं को गैस आपूर्ति करने की हिदायत दी है। हालांकि बैठक में गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों ने घरेलू गैस की व्यवसायिक उपयोग किये जाने की शिकायत की तथा इसी वजह से गैस की किल्लत होने की बात बतायी। प्रतिनिधियों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों उपभोक्ता अपना कार्ड गैस रिफिल दुकानदारों व होटल वालों को दे रखे हैं। जिस कारण व्यवसायिक गैस की बिक्री भी कम होती है। एसडीओ डा. विनोद कुमार ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि व्यवसायिक गैस सिलिंडर छोड़ रसोई गैस प्रयोग करने वाले तमाम होटलों पर छापामारी की जायेगी। उन्होंने कहा कि छापामारी में अगर होटलों में घरेलू गैस का उपयोग होता पकड़ा जायेगा तो संबंधित होटल मालिक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छापामार दस्ता का गठन किया जायेगा। एसडीओ ने दोनों गैस एजेंसी के प्रतिनिधियों से अपने उपभोक्ताओं का एक लिस्ट पहचान के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा कहा कि अगर गैस से संबंधित शिकायत प्राप्त होगी तो एजेंसी रद्द करने की अनुशंसा करने के साथ साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। मौके पर डीएसओ नासीरउद्दीन, एमओ विमोथ मरांडी, हारूण रसीद, अजय कुमार, सुरेश मंडल, एजेंसी से पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment