फारबिसगंज(अररिया),हप्र: भारत स्वाभिमान यात्रा पर निकले योग गुरू बाबा रामदेव के गुरूवार को अपराह्न फारबिसगंज आगमन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। सभी इस बात को जानने में उत्सुक है कि यहां योग के कौन कौन से गुण लोगों को सिखायेंगे। सभी की हसरत है कि बाबा रामदेव के बताये गये योग प्रक्रिया एवं प्राणायाम और कपालभाती के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने के उपाय क्या है।
इधर स्थानीय द्विजदेनी उच्च विद्यालय मैदान में योग गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी पतंजलि योग समिति के प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास के नेतृत्व में पूरी कर ली गयी है। शहरी तथा आसपास के क्षेत्रों में भी प्रचार प्रसार पूरे दमखम के साथ की गयी।
मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बाबा को सुनने हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए गठित विभिन्न कमेटियों के सदस्य अपने निर्धारित कार्यो को सुचारू रूप से निर्वाह कर रहे है। जबकि प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था किये जाने की जानकारी भी श्री वर्मा ने दी। बताया कि मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस दीर्घा की भी व्यवस्था की गयी है।
0 comments:
Post a Comment