अररिया, संसू: बाल विकास परियोजना अंतर्गत अनुबंध पर होने वाले महिला पर्यवेक्षिका के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। जिले के नौ प्रखंडों में होने वाले 82 पर्यवेक्षिकाओं की बहाली के लिए जिला प्रोग्राम कार्यालय द्वारा प्रथम मेधा सूची मंगलवार को प्रकाशित कर दी गयी। प्रकाशित सूची में अपना नाम देखने के लिए डीपीओ कार्यालय में आवेदक एवं उसके परिजनों की भीड़ उमड़ रही है। 82 पर्यवेक्षिका में जहां 61 की नियुक्ति सीधी तौर पर होगी वहीं 21 पद आंगनबाड़ी सेविका से भरे जायेंगे। इस संबंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि 82 पद के लिए सीधी के लिए 883 तथा सेविका कोटे से 49 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रकाशित मेघा सूची में प्राय: आवेदकों का नाम दर्ज है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित सूची के विरूद्ध आठ से 15 दिसंबर तक आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे तथा 15 से 17 दिसंबर तक आपत्ति का निबटारा किया जायेगा। डीपीओ श्री प्रकाश के अनुसार 18 दिसंबर को अंतिम सूची का अनुमोदन के पश्चात 20 दिसंबर को प्रकाशित कर दिया जायेगा। इसके बाद सीधे नियुक्ति पत्र वितरित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नियुक्ति के लिए कमेटी में पदेन अध्यक्ष के रूप में डीएम, डीपीओ सदस्य सचिव डीडीसी, डीएस व डीएसई सदस्य तथा अनूसचित जाति द्वारा मनोनीत पदाधिकारी रविन्द्र राम शामिल हैं।
प्रखंड- सेविका कोटा-सीधी-कुल
अररिया-3- 10- 13
रानीगंज-3-8-11
भरगामा-2-5-7
कुर्साकांटा-1-4-5
सिकटी-1-4-5
जोकीहाट-2-6-8
पलासी-2-6-8
फारबिसगंज-4-11-15
नरपतगंज-3-7-10
-------------
कुल- 21- 61- 82
0 comments:
Post a Comment