रानीगंज(अररिया),जाप्र: आगामी सत्र से फारबिसगंज में आरंभ हो रहे एमवीआईटी इंजीनियरिंग कालेज के प्रतिनिधियों ने बुधवार को रानीगंज में अभिभावकों, बुद्धिजीवियों एवं अध्यापकों साथ मिलकर एक शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें इस सुदूर क्षेत्र में उच्च तकनीकी संस्थान को किस प्रकार स्थापित किया जाये एवं वहां आने वाले छात्रों को बेहतर एवं आधुनिक शिक्षा जानकारी किस प्रकार उपलब्ध हो, इस पर विचार विमर्श किया गया। विचाराधीन संस्थान से आये प्रतिनिधियों ने संस्थान के संस्थापक अमित दास एवं संस्थान के विजन की जानकारी इस कार्यशाला में दी। उपस्थित अभिभावकों ने बताया कि उच्च संस्थान के अभाव में इस क्षेत्र के सैकड़ों मे मेधावी छात्र अन्य प्रदेशों में जाते हैं और उनसे काफी ऊंचे फीस वसूल किये जाते हैं।
वर्ष 2010 में आरंभ होने वाले इस संस्थान को लेकर अभिभावकों में काफी उत्सुकता है। डा. चंद्रशेखर, राखी चौधरी,असीमा साधवी, चंद्रशेखर एवं कर्नल अजीत दत्त ने इस संस्थान से संबंधित जानकारी दी। कैप्टन एस.एन सिंह, प्रो. दयानंद राउत, प्रो. सदरे आलम, प्रो. नवल किशोर, प्रो. सुनील प्रधान, सदानंद सुमन, शिक्षक अजय शंकर झा, उपेन्द्र मंडल, सहित भारी संख्या में अभिभावक व शिक्षकगण उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment