Saturday, December 11, 2010

बाबा रामदेव के बयान से कांग्रेस में आक्रोश

अररिया, संस: योग ऋषि बाबा रामदेव द्वारा केंद्र सरकार और कांग्रेस पार्टी को खानदानी लुटेरा कहे जाने को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि गुरूवार को अररिया स्थित शिवपुरी मैदान में आयोजित योगा शिविर के मौके पर बाबा रामदेव ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस पर जमकर बरसे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री तक को नहीं छोड़ा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ईमानदार तो जरूर है लेकिन अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री है। इनके इस बयान से कांग्रेस में आक्रोश व्याप्त है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अब्दुस सलाम व शंकर साह, महासचिव सदरे आलम अधिवक्ता, सचिव संजय कुमार मिश्रा व वरीय उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि बाबा रामदेव एक सम्मानित और मर्यादित व्यक्ति है। उन्हें झूठी लोकप्रियता के लिए इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए। उन लोगों ने कहा कि बाबा रामदेव को शायद कांग्रेस की कुर्बानी का इतिहास पता नहीं है। अगर उन्हें अगर राजनीति में आना है तो खुलकर आये। दो तरह चरित्र एक साथ नहीं हो सकते। उनके बयान से तो ऐसा लगता है कि वे भाजपा के इशारा पर इस तरह का बयान कर रहे है। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की एक ओर तारीफ करते नजर आये और शराब और नशे को अपने भाषण का मुख्य मुद्दा बनाया। वहीं बिहार में गांव गांव टोले-टोले में शराब की दुकान खुलवाने वाले नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment