Tuesday, December 7, 2010

प्रसव कराने आयी महिला की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

कुर्साकाटा(अररिया),निसं: रविवार की रात डहुआबाड़ी निवासी मुजफ्फर आलम की पत्‍‌नी रोजीना खातून की मौत प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हो गयी। जिससे आक्रोशित मृतक के परिजनों ने सोमवार की रात अस्पताल परिसर में पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया तथा डयूटी पर तैनात चिकित्सक एवं एएनएम के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की तथा इसके लिए डयूटी पर तैनात एएनएम की लापरवाही बताया।
पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, अयूब आलम, मो. वारिस, मो. अलाउद्दीन आदि ने बताया कि रोजाना खातून को प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा परंतु कार्यरत एएनएम ने उसकी सुधि नहीं ली जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मौत के बाद उसे कपड़ों से लिपटाकर आनन फानन में अस्पताल से रेफर करवाकर एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे दो घंटा पूर्व मौत होने की पुष्टि की जिससे उसके परिजन सहित कई ग्रामीण सोमवार की संध्या अस्पताल पहुंचकर जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों को देखते ही डयूटी पर तैनात सभी कर्मी भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी विजय शंकर, कुर्साकाटा थानाध्यक्ष राधाकृष्ण रजक, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने अस्पताल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर शांत किया। वहीं,सीओ ने डयूटी पर तैनात चिकित्सक चंदन कुमार से पूछताछ की। डा. कुमार ने बताया कि प्रसूता अत्यंत कमजोर थी। उसकी मौत अस्पताल में होने की बात को उन्होंने सरासर गलत बताया। प्रसुता को हो रहे अत्यधिक रक्तस्राव को देखते हुए उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पूर्णिया भेजा गया। डयूटी पर तैनात एएनएम निर्मला, निकिता एवं रचना से भी अंचलाधिकारी ने पूछताछ की।

0 comments:

Post a Comment