Saturday, December 11, 2010
दुर्गापुर में अब तक नहीं खुला स्कूल
बसैटी(अररिया),संसू: जहां सरकार लाखों-करोड़ों रूपये शिक्षा पर खर्च कर रही हैं वहीं रानीगंज प्रखंड के दुर्गापुर गांव में एक अदद विद्यालय नहीं रहने के कारण गांव के बच्चे एवं बच्चियों को चार से पांच किमी पैदल चलकर बसैटी मध्य विद्यालय जाना पड़ता है। जबकि अधिकांश बच्चे प्रा. विद्यालय तक ही सीमित रह जाते हैं। छात्राएं खुशनाज प्रवीण, सीतारा प्रवीण, नुजहत प्रवीण, खुशनुमा फैजान, कासीफ आलम, महेन्द्र ऋषिदेव आदि बच्चों ने बताया कि हमारे गांव में एक भी मध्य विद्यालय नहीं है। पांच किलो मीटर दूर जाना पड़ता है। मध्य विद्यालय में ही काफी समय बीत जाता है। वहीं अभिभावक मो. इमरान, लालू, रहमान, मो. अजीत आदि ने कहा कि इतने दूर बच्चों को विद्यालय भेजना चिंता का सबब बना रहता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के अभाव में बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव बसैटी व मोहनी तथा गुणवंती पंचायत के सीमा पर स्थित है। लगभग दो हजार से अधिक आबादी वाले इस गांव में अधिकांश लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करते हैं। उन्हें अपने बच्चों को बाहर रहकर पढ़ाना सब के लिए बहुत ही मुश्किल है। ग्रामीणों ने विभाग व सरकार से इस गांव में मध्य विद्यालय खुलवाने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment