Saturday, December 11, 2010

अनुदानित मूल्य पर किसानों को नहीं मिल रहा खाद-बीज

भरगामा(अररिया),जासं: कृषकों के बीच खाद, बीज एवं कीटनाशक के अलावा आधुनिक उपकरण अनुदानित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराने की योजना जटिल प्रक्रिया व कथित भ्रष्टाचार के कारण प्रखंड क्षेत्र में हवा-हवाई साबित हो रही है। आलम यह है कि प्रखंड के खेतिहर किसान खासकर रबी फसल गेहूं की बुआई आदि को लेकर अपने-अपने खेतों की जुताई आदि कर तैयार बैठे हैं। जबकि अनुदानित दर पर दिये जाने वाला खाद, बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध ही नहीं है। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी भरगामा ने जानकारी देते हुए बताया कि भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रखंड के सिमरबनी, महथावा, पैकपार एवं खजूरी में कुल चार दुकानों को इस हेतु अधिग्रहित किया गया है। किंतु स्टॉक समाप्त हो जाने का कारण यह वितरण फिलवक्त बंद है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस प्वांईट से सामग्री दुकानदारों को आवंटित करवाई गयी थी वहां भी राशि का संपूर्ण भुगतान दुकानदारों के द्वारा नहीं किया जा सका है। जिस कारण आवंटन बाधित है। जबकि दुकानदारों का कहना है कि जिंक और बोरन सामग्री की पूरी राशि स्टॉक प्वांईट पर तत्काल ली जाती है लेकिन अनुदानित राशि की कटौती नहीं की जा रही है। जिस कारण किसान मायूस हैं। कारण चाहे हो भी हो स्थिति यह है कि विभागीय तामझाम तथा लगातार घोषणा के बाद भी किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों में कुशेश्वर यादव, मनोज यादव, अनुज कुमार आदि ने बताया कि अनुदानित मूल्य पर खाद बीज उपलब्ध कराने की बात तो दूर बल्कि दूकानदारों द्वारा प्रति किलो 07 से 10 रूपया तक अधिक उगाही किया जा रहा है। वहीं कई किसान ऐसे भी हैं जो खेत को जोत कर अनुदानित खाद बीज आदि का इंतजार कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment