अररिया, जागरण प्रतिनिधि: अररिया के शिवपुरी मैदान में गुरुवार की अहले सुबह भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत आयोजित नि:शुल्क योग शिविर में विश्व विख्यात योग ऋषि बाबा रामदेव ने कहा कि स्वाभिमान जिंदा हो तो शिखर को फिर छू लेंगे। राजनीतिक आजादी के बाद भी सत्ता के बेईमानों ने देश को अब तक मानसिक आजादी नहीं पाने दी है। भारत को आर्थिक रूप से गुलाम बना कर रखने की साजिश की गयी जिसकी पोल अब खुलने लगी है।
भारत स्वाभिमान यात्रा के तहत योग के माध्यम से रोग व व्यसन से मुक्त एक ऐसा स्वाभिमानी समाज बनाने का प्रयास है जिससे अपना देश फिर से शिखर को छू सकेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सत्ता के शीर्ष पर बैठे बेईमानों ने भारत का 300 लाख करोड़ लूटा है। विदेशी बैंकों में रखा राजनीतिक लूट का यह पैसा वापस आ जाये तो भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बन जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत में सत्ता के शिखर पर बैठे अधिकांश लोग लुटेरे हैं। अभी हाल में सदी की सबसे बड़ी लूट हो गयी, लेकिन कोई बोलने के लिये तैयार नहीं। ए राजा ने 1.76 लाख करोड़ लूटे, ऐसे कितने लोग हैं जो नित देश को लूटते रहते हैं। राजा के खिलाफ सीबीआई के छापे तब नहीं लगे जब लगने चाहिये थे। जब सब पेपर दुरुस्त कर लिया तो छापे मारने की नौटंकी क्यों?
बाबा रामदेव ने कहा कि जो सत्य के साथ खड़े हैं, वे भारत स्वाभिमान के साथ खड़े हैं और मैं देश के 120 करोड़ लोगों की आवाज बन कर बोल रहा हूं।
बाबा के शब्दों में- सत्ता पर सवार ऐ बेईमानों! गांव वाले गरीब जरूर हैं, पर बेईमान नहीं हो सकते। वे जग गये हैं और अब तुम्हारा राज जाने ही वाला है। 2014 तक पूरे देश में नयी सत्ता आ रही है, जो बेईमानों से चुन चुन कर हिसाब लेगी। ।
उन्होंने कहा कि केंद्र से हमारी सीधी लड़ाई शुरू है। क्योंकि वहां कि सत्ता पर लुटेरों का राज है। उसे हटाना है। रामदेव ने कहा कि डा.मनमोहन सिंह ईमानदार लेकिन मजबूर प्रधानमंत्री हैं। विदेशी बैंकों में रखा देश का 3 सौ लाख करोड़ वापस लाने की कौन कहे,आज तक उसकी वापसी का प्रस्ताव भी नहीं पारित करवा पाये।
अपने संबोधन में बाबा ने बिहार की भी खूब चर्चा की और कहा कि नीतीश मेरे से दुखी नहीं। वे अच्छा काम कर रहे हैं। चाणक्य जैसे ऋषि की जन्मभूमि बिहार आज आर्थिक रूप से कमजोर भले ही हो, आध्यात्म में आज भी मजबूत है और आने वाले दिनों में देश को बहुत कुछ देगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक शुद्धिकरण की शुरूआत बिहार से प्रारंभ हो चुकी है।
इससे पूर्व बाबा रामदेव, संतमत सत्संग के वर्तमान आचार्य स्वामी हरिनंदन जी तथा सहारा इंडिया के पूर्वाचल प्रमुख रानोज दास गुप्ता व अन्य ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के उद्धाटन संबोधन में स्वामी हरिनंदन जी ने कहा कि विज्ञान की तरक्की के साथ स्वास्थ्य का हा्रस हो रहा है। रामदेव जी योग के माध्यम से निरोग रहने का संदेश ले कर आये हैं। यह अच्छा काम है।
वहीं, स्थानीय भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया की जमीन पर बाबा का स्वागत करते हुए अभियान के साथ सहभागिता की बात कही।
बाबा के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय महिला प्रभारी बहन सुधा जी, प्रांत प्रभारी अजीत कुमार, महिला राज्य प्रभारी मीरा कौमुदी, युवा राज्य प्रभारी नवीन कुमार, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव, कोषाध्यक्ष डा. शिवनाथ महतो, राम नारायण प्रसाद, शांति यादव, विवेकानंद यादव सहित भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment