रानीगंज (अररिया),जाप्र: योग गुरू बाबा रामदेव ने लोगों से नशा मुक्त व रोग मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि 2020 तक भारत ब्रह्मांड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकेगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से व्यसन छोड़ने व अच्छी बातों को अपनाने की अपील की। योग गुरू बाबा रामदेव बुधवार की संध्या अररिया आने के क्रम में रानीगंज में श्रद्धालुओं की भीड़ को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उपस्थित हजारों लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
बाबा रामदेव त्रिवेणीगंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सड़क मार्ग से अररिया लौट रहे थे। श्रद्धालुओं के आग्रह पर वे करीब 15-20 मिनट के लिए रानीगंज में रूके और अपने वाहन पर ही खड़े होकर लोगों को संबोधित किया।
बाबा ने लोगों से नशा छोड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज अच्छे दिन आये हैं इसलिए बुरी आदतों को छोड़ें। उन्होंने लोगो को प्रतिज्ञा दिलायी कि वे अच्छी आदतों को अपनायेंगे। योगगुरु ने कहा कि 2015 तक भारत बदलेगा तथा एक बार फिर विश्व का मार्ग दर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि जब गरीब किसान व भूमिहीनों को स्वाभिमान के साथ हक मिलेगा तो हमारा भारत समृद्ध होगा। उन्होंने पशु पक्षियों व पेड़ पौधों की रक्षा का वचन भी लोगों से लिया तथा कहा कि ये सब हमारी सुरक्षा के लिए हैं।
बाबा ने कहा कि रोग मुक्ति से ही हमें मंजिल मिलेगी। उन्होंने लोगों से शरीर, मन व बुद्धि को शुद्ध रखने की अपील की। बाबा ने अपना संबोधन भारत माता की जय व बंदे मातरम् के साथ समाप्त किया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
बाक्स के लिये
बाबा रामदेव पहुंचे अररिया
अररिया, संसू: जिला मुख्यालय सहित फारबिसगंज व सीमापार नेपाल के विराटनगर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को ले योग ऋषि बाबा रामदेव बुधवार की देर शाम अररिया पहुंचे। अररिया में वे आश्रम रोड स्थित सहारा के प्रेक्षागृह में विश्राम कर रहे हैं। वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त बाबा रामदेव के अररिया आगमन को ले सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।
0 comments:
Post a Comment