Saturday, December 11, 2010

योग के प्रति लोगों में बढ़ी ललक

रानीगंज(अररिया),जाप्र: योग ऋषि बाबा रामदेव के अररिया योग शिविर एवं रानीगंज आगमन के पश्चात लोगों में योग के प्रति ललक बढ़ी है। कई दर्जन लोग जो गुरूवार को योग गुरू रामदेव से योग एवं आयुर्वेद का मूल मंत्र सीखा। घर लौटने के बाद सगे संबंधियों एवं परिजनों में अपने अनुभवों का उल्लेख लगातार कर रहे है। वैसे ग्रामीण जो टीवी पर रोजाना उनके योग संबंधी कार्यक्रम नहीं देख पाते एवं विभिन्न रोग से त्रस्त है वे खास तौर पर इस विषय में उत्सुकता पूर्वक जिज्ञासा रख रहे है। वहीं बाबा के योग से राजनीतिक गलियारे में प्रवेश को लेकर भी ग्रामीण अलग अलग बयान करने से बाज नहीं आ रहे है। परंतु उनकी सुने बिना योग अधिकांश के सर चढ़कर बोल रहा है। विदित हो कि बुधवार की देर शाम त्रिवेणीगंज से अररिया जाने के क्रम में वे रानीगंज में आधा घंटा रूकने के दौरान उन्होंने योग, आयुर्वेद के नुस्खे व स्वाभिमान यात्रा का मूल मंत्र समझाया था। टाटा सफारी कार के छत पर बैठ लोगो को योग के आसन सिखाने के दौरान उन्होंने पुन: रानीगंज आने का वादा लोगों से किया।

0 comments:

Post a Comment