Tuesday, December 7, 2010
अनियमितता की शिकायत पर डीएम ने मांगी रिपोर्ट
अररिया, संसू: भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनाथपुर पूर्व में पिछले कई वर्षो से कई योजनाओं की राशि गबन करने व अनियमितता बरतने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने डीएम से की है। आरोप को गंभीरता को देखते हुए डीएम एम सरवणन ने डीएसई से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। ग्रामीण मौजी शर्मा, दिलीप शर्मा, फुलेश्वर शर्मा, लखन शर्मा, भरत चौपाल सहित दर्जनों लोगों ने स्कूल के शिक्षकों पर कई आरोप लगाये हैं। ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में लिखा है कि विद्यालय विकास मद की राशि 88 हजार, टीएलएम का 9 हजार, पानी टंकी व रैप निर्माण का 81 हजार, विज्ञान किट का 15 हजार, बर्तन मद का 1300 रुपये के अलावा स्कूल परिसर में रखे 12 हजार कीमत का तीन हजार ईट गबन कर लिया गया है। स्कूल भवन अब भी अधूरा है। आवेदन में यह भी कहा गया है कि स्कूली बच्चों के बीच एमडीएम योजना नहीं के बराबर चलती है। जिस पर डीएम श्री सरवणन ने डीएसई से पूछा है अब तक जांच क्यों नहीं की गयी। इधर डीएसई ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment