अररिया,विसं: बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय अररिया के दो संघों के सैकड़ों अधिवक्ता दूसरे दिन भी मंगलवार को ईवनिंग कोर्ट से अपने को अलग रखा। जिस कारण कोर्ट में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं इस कोर्ट के अधिकृत न्यायिक दंडाधिकारी अपने इजलास पर बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार यहां के जिला बार एसोसिएशन तथा जिला अधिवक्ता संघ द्वय के अधिवक्ताओं ने बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के अध्यक्ष से हुई दूरभाष वार्ता के बाद उक्त निर्णय लिया है। सोमवार से प्रारंभ होने वाली संध्या पांच बजे से सात बजे तक के दो घंटे के ईवनिंग कोर्ट के कार्य से अलग रहे।
उधर, अधिवक्ताओं के संघ कार्यालय में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया रहा।
अधिवक्ताओं ने कहा कि ईवनिंग कोर्ट से न्यायार्थियों समेत अधिवक्तागण को भी परेशानी होगी। खासकर यह बूढे़, बच्चे व महिला न्यायार्थियों के हित के प्रतिकूल है। लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए ईवनिंग कोर्ट के अतिरिक्त अन्य कई पहलू भी र्ह। जिससे मामले का त्वरित निष्पादन में तेजी लायी जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment