Wednesday, December 8, 2010

जिला जदयू की बैठक में आठ प्रस्ताव पारित

अररिया, निप्र: जिला जदयू कार्यालय में बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी तथा सर्वसम्मति से आठ प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने की। बैठक में जिले के छह में से पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की जीत पर जिलावासी सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी गयी तथा जदयू के एक मात्र विधायक सरफराज आलम को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अररिया विधानसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार के पराजय के कारणों की समीक्षा भी की गयी। गत विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चिह्नित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उनके नामों की सूची जल्द ही प्रदेश कमेटी को सौंपे जाने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन व विशेष राज्य का दर्जा के मांग को सबों ने स्वागत किया। साथ ही संगठन की मजबूती व विस्तार को ले प्रतिमाह जिला व प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक आयोजित किये जाने का फैसला लिया गया। इस बैठक में जदयू की महिला जिलाध्यक्ष सविता सिंह, उपाध्यक्ष रीता देवी, रेशम लाल पासवान, नसीम गाजी, जियाउल्लाह, रमेश सिंह, गंगा प्रसाद, शैलेष सुमन, नवीन श्रीवास्तव, रामचंद्र चौधरी, हसनैन रेजा, कैसर अली, समून खान, शौकत आलम, सुशील मंडल, डा. कमाल समेत दर्जनों पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment