Sunday, December 5, 2010

मकई बीज को लेकर किसान संशय में

रानीगंज(अररिया),जाप्र: पिछले मौसम में फसल की कम पैदावार का दर्द किसान भुले भी नहीं थे कि रबी के मौसम में मक्के की खेती के लिए बुआई में प्रयुक्त बीज को लेकर किसान सशंकित हैं। बुआई का समय आते ही बाजार में बड़ी कंपनियों के साथ-साथ छोटे छोटे बीज वितरक भी आकर्षक विज्ञापनों के साथ बाजार में आये है। खेतों को तैयार किये हुए किसान इन बीजों की खरीदारी एवं बोआई को लेकर काफी असमंजस में है। मक्के के बालियों में दाना नहीं होने से अपनी जमा पूंजी लूटा चुकने के बाद आहत किसान अब संशय में हैं कि मक्के की नयी फसल लगाने के लिए कौन से बीज की खरीदारी करें। वैसे तो कृषि विभाग बार बार किसानों के लिए आवश्यक कार्यशाला का आयोजन कर प्रमाणित बीज ही खेतों में लगाने को कह रहा है। परंतु सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के किसान अभी इस संशय से उबर नहीं पाये है। कोशिकापुर घरबंधा गांव के विमल सिंह, बेलसारा गांव किसान विजेन्द्र यादव, उफरैल गांव के संजय मंडल आदि अधिकांश लोगों का कहना है कि विज्ञापनों को देखकर एवं दुकानदारों के कहने पर ही अधिकतर किसान बीज की खरीदारी करते हैं।

0 comments:

Post a Comment