Sunday, December 5, 2010
श्रीविधि से गेहूं की खेती करने पर बल
पलासी(अररिया),निज संवाददाता: प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रशांत के देखरेख में कृषि विकास उत्सव शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर कृषि वैज्ञानिक अशोक कुमार, कृषि परामर्शी मृत्युंजय चौबे, जिप सदस्य शब्बीर अहमद, हारूण रशीद, पशु चिकित्सक डा. नंदलाल चौधरी, कृषक अनुरंजन ठाकुर, सुनील यादव, युवराज यादव, राधेश्याम यादव, मुन्ना ठाकुर, सिंहेश्वर झा, मो. नजीम आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे। कृषि विकास उत्सव में वैज्ञानिक व परामर्शी ने कृषकों को गेहूं के बीच, खाद बुआई आदि के तरीकों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इन्होंने छोटे कृषकों को श्रीविधि से गेहूं की खेती करने के लिए प्रेरित किया। कृषकों के द्वारा बीते वर्ष प्रखंड से उपलब्ध कराये गये गेहूं के बीज बोने के बाद बालियों में दाना नहीं होने की भी शिकायत की। इस संबंध में वैज्ञानिक श्री कुमार ने विलंब से बुआई का हवाला दिया। वहीं मिट्टी के नमुने नहीं लेने के बाबत कृषकों के प्रश्न पर परामर्शी ने कहा कि जिला में मिट्टी जांच की सुविधा नहीं है। इस क्रम में धीरज कुमार ने बागवानी स संबंधित जानकारी कृषकों को दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पंपसेट, थ्रेसर व वर्मी कम्पोस्ट अनुदान के लिए करीब 250 आवेदन लिये गये। पशु चिकित्सक ने पुशओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के लिए कृषकों के बीच दवा वितरित की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment