फारबिसगंज(अररिया),हमारे प्रतिनिधि: जोगबनी से बनारस, मुजफ्फरपुर, छपरा एवं बलिया त्रिसाप्ताहिक ट्रेन, जोगबनी से पटना दैनिक ट्रेन तथा जोगबनी से रांची, मुंबई और जयपुर के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने संबंधी प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए रेल मुख्यालय एवं मंत्रालय भेज दिया गया है।
रेल सलाहकार समिति की कटिहार में संपन्न बैठक में आरयुसीसी सदस्य विनोद सरावगी द्वारा उपरोक्त नई रेलगाड़ियों के परिचालन संबंधी प्रस्ताव लाया गया था। जिसे सर्वसम्मत से स्वीकृति देते हुए एनएफ रेल द्वारा विचारार्थ रेल मंत्रालय भेजा गया। जानकारी देते हुए श्री सरावगी ने बताया कि इसके साथ ही सीमांचल एक्सप्रेस में 24 डिब्बे का नया रैक देने जिसमें स्लीपर क्लास के 9 डिब्बे, एसी थ्री के तीन डिब्बे, सेकेंड क्लास एक डिब्बा एवं पेंट्री कार के साथ अविलंब परिचालित किये जाने के प्रस्ताव को भी रेलवे बोर्ड के समक्ष भेजा गया है। बताया कि 3160 जोगबनी कोलकत्ता एक्सप्रेस में विभिन्न श्रेणियों में कटिहार एवं आगे के स्टेशनों का कोटा समाप्त कर इसे सभी स्टेशनों पर पूर्णत: उपलब्ध कराये जाने का सुझाव में मुख्यालय को अग्रसारित किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति के ही अन्य सदस्य बछराज राखेचा द्वारा 3159-60 जोगबनी कोलकत्ता एक्सप्रेस ट्रेन में एसी थ्री का एक और डब्बा लगाये जाने संबंधी सुझाव को पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा गया है। जबकि इस ट्रेन की जोगबनी से खुलने के समय में परिवर्तन संबंधी सुझाव को रेलवे विभाग ने तकनीकी कारणों से खारिज कर दिया है। श्री राखेचा द्वारा फारबिसगंज स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1,2,3 के शेड के विस्तार का सुझाव को भी मंजूरी दी गयी तथा फारबिसगंज स्टेशन स्थित पीआरएस से डुप्लीकेट टिकट जारी करने हेतु स्पेशल आईडी कार्यरत कर्मचारियों को दे दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment