Sunday, July 1, 2012

सोलर लाइट योजना चढ़ी बिचौलियों की भेंट

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के गांव के अंधेरी सड़कों व चौराहों पर रोशनी विखेरने वाली योजना सोलर लाइट योजना कमीशन खोरी का शिकार बनकर रह गया है। जानकारों की यदि माने तो पंचायतवार 12वीं, 13वीं और बीआरजीएफ योजना से लगे सोलर योजना की निष्पक्षता से जांच करायी जाय तो कई जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव सहित बिचोलियों के गर्दन फसेंगे। जो आने वाला वक्त ही बतायेगा। हालांकि प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव का कहना है कि जांच करायी जायेगी तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। ग्रामीण बताते हैं कि फरकिया, मझुआ पूरब, बौसी, गुणवंती, मिर्जापुर, मझुआ पश्चिम, मोशिकापुर सहित अन्य पंचायतों में विगत पांच वर्षो में सैकड़ों सोलर लाइट गांव में लगाये गये। परंतु कमीशन खोरी के कारण घटिया कंपनी के सोलर लाइट लगने के कारण कुछ ही दिनों में खराब हो गये या अपने स्थानों से गायब हो गये। एक्की-दुक्की वही सोलर लाइट दिखाई पड़ते हैं जो जन प्रतिनिधियों के दरवाजे पर लगे हैं। ग्रामीणों कि यदि माने तो यह योजना जनप्रतिनिधियों पंचायत सचिवों व बिचौलियों को जरूर सुमो, स्कार्पियों निकलवाने में जरूर मदद किया। ग्रामीणों ने बताया कि घटिया कंपनी के सोलर बिचौलियों के मारफत 8-10 हजार में खरीदा गया परंतु सरकारी आंकड़े में 40 से 50 हजार तक का प्राक्कलन राशि दर्शाया गया। घटिया सोलर लाइट बेचने का कई बिचौलिया का गिरोह सक्रिय हैं जो मुखिया व पंचायत सचिवों को अधिक कमीशन देने के नाम पर चेक कटवा लेता है तथा फर्जी बिल भी उपलब्ध करा देते हैं।

0 comments:

Post a Comment