फारबिसगंज (अररिया) : शहर के दुकान एवं मकानों तथा मोटर साइकिल चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चिंता और रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से अविलंब इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। अभाविप के कार्य समिति सदस्य सुबोध मोहन ठाकुर ने बताया है कि मोबाइल एवं अन्य दुकान और मकानों में ताला तोड़कर चोरी या फिर मोटर साइकिल की चोरी लगभग रोज की घटना बन गई है। जिससे यह प्रतीत होता है कि कोई बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है और पुलिस प्रशासन उदासीन बनी हुई है। कहा कि शहर के लोगों में इस कदर भय व्याप्त है कि वे एक घंटे के लिए भी घर पर ताला लगाकर कहीं जाने से घबड़ाते हैं। जिस कारण आम नागरिकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की है कि यदि अविलंब इस गिरोह को काबू में नही किया गया और इन घटनाओं पर अंकुश नही लगाई गई तो विद्यार्थी परिषद प्रशासन के विरुद्ध सड़क पर उतरने को बाध्य होगी।
0 comments:
Post a Comment