Sunday, July 1, 2012

विकास मित्र करेंगे पेंशन से वंचित विधवाओं का सर्वेक्षण


अररिया : पेंशन से वंचित बीपीएल विधवा महिलाओं के लिए खुशखबरी है। लक्ष्मीबाई समाजिक सुरक्षा व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का लाभ देने के लिए
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पेंशन योजना से वंचित विधवा महिलाओं के सर्वेक्षण का जिम्मा विकास मित्रों को सौंपा गया है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने दी।
श्री प्रसाद ने शनिवार को बताया कि जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सभी विकास मित्रों को जिला कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से फार्म व रजिस्टर उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री प्रसाद ने बताया कि सर्वे का काम 6 जुलाई तक होगा। सर्वे में विधवा महिला से आवेदन लेता है तथा पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की छाया प्रति। मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं रहने की स्थिति में एक शपथ पत्र लेना है। श्री प्रसाद ने स्पष्ट किया कि लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा में बीपीएल की जरूरत नहीं हैं, पर इंदिरा गांधी विधवा पेंशन में बीपीएल अनिवार्य है। सहायक निदेशक ने बताया कि सात जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित हाईस्कूल में जिले के सभी बीडीओ, पंचायत सेवक व विकास मित्र एकत्र होकर प्राप्त आवेदनों की जांच करेंगे। श्री प्रसाद ने बताया कि सर्वे के बाद शत-प्रतिशत विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment