अररिया : अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखंड के डाढ़ापीपर गांव में एक साधारण परिवार में स्व. मोती लाल की द्वितीय सुपुत्री बीके उर्मिला बहन (जन्म 1973, ईश्वरीय ज्ञान में 1986) जिन्होंने अपना 25 साल का जीवन ब्रह्माकुमारी आश्रम में समर्पित किया। 25 साल पूरे होने पर ब्रह्मा कुमारी आश्रम का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माडल आबू राजस्थान में भारत से बहनों का सम्मान समारोह पूरे विश्व की संचालिका जानकी के द्वारा रखा गया है। इस सम्मान को हासिल करने के लिए बीके उर्मिला बहन पूरे उतर बिहार की संचालिका बीके रानी दीदी के साथ-साथ 2 जुलाई को माडल आबू जा रही है। इस मुकाम पर पहुंचने वाली बिहार में एक मात्र बहन है जो अररिया के लिए गर्व की बात है। बीके उर्मिला बहन 25 साल के ईश्वरीय सेवा में नेपाल में काठमांडू, विराटनगर, धरान, बिरतामोड़ के अलावा कई जगहों पर सेवा दी। लगभग 13 वर्षो से अररिया जिला में सेवा दे रही है। बातचीत में उन्होंने कहा कि जब से हमने 13 साल के उम्र में भगवान का हाथ पकड़ा उसने हमारे अने बोझ हर दियें। मैने उसी समय भगवान से यह प्रतिज्ञा किया कि मेरा यह जीवन आपके बताये कार्य में लगाकर एक सुंदर समाज, संसार का निर्माण में लगेगा।
0 comments:
Post a Comment