अररिया : समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आइसीडीएस योजना की समीक्षात्मक बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता डीएम एम. ने की। बैठक में डीपीओ सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थीं। बैठक में सभी परियोजना के आंतरिक स्थिति की समीक्षा की गई।
समीक्षा क्रम में डीएम ने पाया कि नौ परियोजना में मात्र दो लेखापाल का पद ही सृजित है। डीएम श्री सरवणन ने डीपीओ को प्रत्येक परियोजना में लेखापाल पद के सृजन व पदस्थापन के लिए विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया वहीं डीएम ने बताया कि सभी सीडीपीओ को डीएचएस के सनोज कुमार, डीआरडीए के प्रकाश कुमार व आत्मा के लेखापाल मिलकर लेखा संधारण का गुर सिखांयेंगे। सीडीपीओ के द्वारा निरीक्षण प्रतिवेदन नहीं भेजने पर डीएम ने नाराजगी जतायी तथा निरीक्षण के दूसरे दिन डीएम के ईमेल पर निरीक्षण प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। मौके पर ही सभी सीडीपीओ को ईमेल आईडी बनाकर दिया गया। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन प्रक्रिया हर हाल में जुलाई माह के अंत तक पूर्ण करने का निर्देश मिला है। एमएसडीपी योजना के तहत बन रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा भी हुई। सीडीपीओ ने कहा कि अभियंता कमी के कारण एमबी बुक नही हो रहा है। डीएम ने प्रत्येक प्रखंड में इस काम के लिए जेई प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया। मौके पर डीपीओ चन्द्रप्रकाश, सीडीपीओ हेमलता कुमारी, नीता साहा, राजकुमारी सिंह, सावित्री दास, रंजना सिन्हा, वीणा झा आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment