अररिया। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पुलिस प्रशासन ने फिर एक बार आरोपियों के धड़-पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में प्राथमिकता के तौर पर इंदिरा आवास घोटाले के आरोपी शामिल होंगे।
शनिवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान श्री कुमार ने कहा कि गत एक माह से अधिक समय से चुनाव में व्यस्तता के कारण इन मामलों पर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन अब यह प्राथमिकता के तौर पर निबटाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि गरीबों की राशि में सेंधमारी करने वाले बिचौलिये, प्रतिनिधि या सरकारी कर्मी जो भी शामिल पाये जायेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। इसके लिए उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस को विशेष दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे 56 मामले दर्ज किये गये हैं,जिसमें करीब एक दर्जन मामलों को निपटा लिया गया है। शेष को भी जल्द ही निष्पादित किया जायेगा। एसपी श्री कुमार ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में कुछ नये आरोपी भी सामने आ रहे हैं उन्हें भी बख्सा नहीं जायेगा।
0 comments:
Post a Comment