Wednesday, October 27, 2010

दीपावली आते ही सक्रिय हुए जुआड़ी

अररिया। दिपावली का समय आते ही जुआड़ियों का जमघट शुरू हो गया है। पर्व के 10 दिनों पूर्व से ही जुआड़ियों ने अपना अपना सुरक्षित अड्डा खोजना शुरू कर दिया है। कई अमीर जादे जुआड़ी होटलों को बतौर एडवांस भी देना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि एडवांस देने वाले जुआड़ियों से होटल मालिक पुलिस को भी मैनेज करने का जिम्मा उठा रहे हैं। इधर, विभिन्न चौक चौराहों एवं गलियारों में जुआड़ी अपनी अपनी चौकड़ी जमा करने लगे है। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका प्रचलन तेजी से फैला है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्ती की कमी के कारण जुआड़ी बेखौफ अपना धंधा चलाने में सफल होते हैं। यह धंधा खास कर वैसे स्थानों में आयोजित की जाती है जहां निर्माणाधीन मकान हो या दुकान या फिर सुनसान बाग-बगिचों में। अररिया जिला मुख्यालय में जुआ के लिए चर्चित बस स्टैंड, मीरा टॉकिज, रॉचल टॉकिज, माता स्थान, परमान नदी के किनारे विभिन्न स्थानों पर जुआड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है। जुआड़ियों के कुछ ग्रुप ऐसे हैं जो एक दो सदस्यों को पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न रास्तों पर तैनात की जाती है। ताकि उनके खेल में बाधा उत्पन्न नहीं हो। दीपावली के अवसर पर वर्षो से जुआ खेलने वाला एक खिलाड़ी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि इस दिन लक्ष्मी मां की विशेष कृपा होती है। दीपावली की रात जुआ खेलने से रातों-रात मालामाल होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए अधिकांश जुआड़ी पूर्व से ही अपना सुरक्षित स्थान एवं ग्रुप को ढूंढ लेते हैं।

0 comments:

Post a Comment