Sunday, October 24, 2010

उच्चकों ने उड़ाया व्यवसायी का मोबाइल

अररिया। फारबिसंज स्टेशन पर चार उचक्के शुक्रवार की शाम को एक व्यवसायी से मोबाइल छिनकर चंपत हो गये। पीड़ित युवक महथावा बाजार निवासी दीपक कुमार ने जीआरपी थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।
मिली जानकारी अनुसार महथावा के दो व्यवसायी युवक दीपक कुमार और आनंद कुमार व्यापारिक कार्य से शुक्रवार की शाम को कोलकाता जा रहे थे। वे ट्रेन पकड़ने फारबिसगंज स्टेशन पहुंचे। उनके पास मोबाइल व कुछ नगदी भी थे। युवकों के अनुसार स्टेशन पर चार उचक्के उनकी नगदी उड़ाने के चक्कर में आस-पास मंडराते हुए मौका खोज रहे थे। लेकिन प्लेट फार्म पर आरपीएफ जवानों की चहल कदमी के कारण उन्हें मौका हाथ नहीं लग रहा था। इस बीच कटिहार जाने वाली पैंसेजर ट्रेन के आते ही जब युवक द्वय उस पर सवार होने लगे तभी उचक्कों ने दीपक कुमार को धक्का देते हुए उनकी सैमसंग मोबाइल जिसका सीम नंबर 997387727 है झपट लिया तथा भाग खड़े हुए। घटना की सूचना प्राप्त होते ही आरपीएफ प्रभारी पी.सी राकेश ने युवकों को मामले की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु जोगबनी जीआरपी थाना भेज दिया। बताया जाता है कि घटना में संलिप्त उचक्कों की शिनाख्त कर ली गयी है।

0 comments:

Post a Comment