Wednesday, October 27, 2010

जनगणना के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू

अररिया। जनगणना प्रक्रिया के प्रथम चरण की समाप्ति होते ही दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में सभी प्रखंड व नगर चार्ज अधीक्षक व सहायक चार्ज अधीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य जनगणना निदेशालय पटना से सांख्यिकी अन्वेषक लोक नाथ भारती व अजय कुमार साहा प्रशिक्षक के रूप में आये थे। प्रशिक्षण में जिला जनगणना पदाधिकारी विजय कुमार ने अधिकारियों को कई सख्त निर्देश दिये तथा दूसरे चरण के जनगणना कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिये जाने का निर्देश दिये। पटना से आये अन्वेषक लोक नाथ भारती ने प्रशिक्षण में कहा कि प्रथम चरण संबंधी मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर का कार्य संपन्न करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि श्रेय सभी जिलों के जनगणना तंत्र को जाता है। उन्होंने आगामी 9 फरवरी 2011 से होने वाली जाति जनगणना के संबंध में पूर्व की तैयारी के तरीके बताये। श्री भारती ने इसके लिए चार्ज कार्यालयों को परिगणना कार्य के लिए गणना ब्लाक का गठन, संक्षिप्त मकान सूची तैयार करने के अतिरिक्त नया चार्ज रजिस्टर तैयार करना होगा। वहीं अन्वेषक अजय कुमार सादा ने कहा कि कार्य के दौरान ध्यान रहे कि गणना ब्लाक गठन में 750 से अधिक जनसंख्या का आकार न हो। उन्होंने बताया कि मकान सूचीकरण ब्लाकों के प्रपत्रों की जांचोपरांत दो प्रति में वर्किग शीट तैयार करनी होगी। इसके अलावा अधिकारियों को कई और टिप्स दिये गये। मौके पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डा. सुशील कुमार श्रीवास्तव, शकील अंसारी आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment